गदरपुर। चिलचिलाती धूप और गर्मी में भी खुल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की सुध लेने वाला कोई नहीं है। भीषण गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर डीएम ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके ग्राम मकरंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे खेलते मिले।
कोर्ट के आदेश पर आंगनबाड़ी केंद्रों को सुबह आठ बजे से 12 बजे तक खोला जा रहा था। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खेलने के लिए खिलौने और कुक फूड्स दिए जाते हैं। गर्मी के चलते बच्चों को अभिभावकों की इच्छा के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्र में भेजा जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को केंद्र पर अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।
हरिद्वार जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश जारी हो चुके हैं, लेकिन ऊधमसिंह नगर जिले में केंद्र खोले जा रहे हैं। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
– मनप्रीत कौर, जिलाध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका मिनी कर्मचारी संगठन।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में आंगनबाड़ी केंद्रों को खोला जा रहा है। गर्मी के प्रकोप को ध्यान में रखकर आंगनबाड़ी केंद्रों को सुबह सात बजे से 11 बजे तक खोलने के लिए पत्राचार किया गया है।
– बीना भंडारी, सीडीपीओ, गदरपुर।