जालंधर। जालंधर पुलिस ने आज फर्जी पत्रकारों के एक गिरोह का भंडाभोड़ किया। यह गिरोह कभी खुद को पत्रकार बताता था, तो कभी पुलिस इंस्पैक्टर बन जाता था, तो कभी नगर निगम का अफसर बनकर कालोनाइजरों और कारोबारियों को ठगते थे।
जानकारी के मुताबिक जालंधर की रामाामंडी पुलिस ने तथा कथित 6 फर्जी पत्रकारों के खिलाफ ठगी मारने के मामले केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि थाना रामामंडी की पुलिस ने 5-6 जाली पत्रकार पकड़े हैं, जिनमें दो महिलाएं भी हैं। ये जाली पत्रकार इलाके में लोगों से पैसे ऐंठते थे और लोगों को ब्लैकमेल करते थे। पुलिस द्वारा पर्चा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार कि गए आरोपियों में फर्जी पत्रकार शबीना खातून उर्फ मिष्ठी, निवासी हिमाचल प्रदेश (हाल निवासी भार्गव कैंप जालंधर) सनी महेंद्रू , अजय अली मोहल्ला, मनप्रीत अवतार नगर व तीन लडके व एक लड़की पर पर्चा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ 384/420/419/34 धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक शबीना खातून उर्फ मिष्ठी खुद को असिस्टैंट टाउन प्लानर (ATP) बताया। इसके साथ एक फर्जी पत्रकार था, जिसे नगर निगम का बिल्डिंग इंस्पैक्टर बताया। इसके अलावा साथ आए दो और लोगों को बिल्डिंग ब्रांच का सेवादार और ड्राफ्ट्समैन बताया।
जालंधर सैंट्रल हलके के रामामंडी इलाके में एक कालोनाइजर से इन लोगों ने खुद को एटीपी, इंस्पैक्टर, ड्राफ्ट्समैन और सेवादर बताकर 5 लाख रुपए मांगे। इसके एवज में उक्त कालोनाइजर ने शाबीना खातून उर्फ मिष्ठी को 1 लाख रुपए भी दिए। इसके बाद कालोनाइजर ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने ट्रैप लगाकर सभी ठगों का पकड़ लिया है।