हर किसी का फ्लाइट में सफर करने का सपना होता है। हांलाकि फ्लाइट का सफर बस या ट्रेन के मुकाबले थोड़ा महंगा जरूर होता है। वहीं फ्लाइट में सफर के दौरान आपको कई तरह के रूल्स भी फॉलो करने होते हैं। इस दौरान कदम-कदम पर चेकिंग होती है और कुछ गलत होने पर फौरन यात्री को रोक लिया जाता है। ऐसे में जो लोग फ्लाइट में सफर करते हैं, उनको इन सारे रूल्स के बारे में जानकारी होगी। लेकिन जो पहली बार सफर कर रहे हैं, उनको इन नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
आपको बता दें कि फ्लाइट में सफर करने के दौरान यात्री के पास मौजूद सामान की चेकिंग की जाती है। इनमें से कुछ सामान जो आप ले जा सकते हैं। तो वहीं कुछ सामान ऐसा भी होता है, जो आप अपने साफ फ्लाइट में लेकर नहीं जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी पहली बार फ्लाइट में सफर करने जा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि फ्लाइट में सफर के दौरान आप किन चीजों को अपने साथ लेकर नहीं जा सकते हैं।
फ्लाइट में सफर करने के दौरान साथ में ले जाने वाले कैबिन बैगेज में किसी तरह की नुकीली या फिर शॉर्प चीज नहीं रखनी चाहिए। इस दौरान आप नेल कटर, चाकू, कटर या फाइलर जैसा सामान लेकर नहीं जा सकते हैं। क्योंकि अगर आपके पास कोई नुकीली या फिर शॉर्प चीज होती है, तो चेकिंग के दौरान वह एयरपोर्ट ऑथोरिटी के पास जमा कर ली जाती है।
बता दें कि आप फ्लाइट में दूध या अन्य लिक्विड आइटम आप 100 मिलीलीटर तक ही ले सकते हैं। वहीं अगर आप एक शहर से दूसरे शहर कोई अन्य लिक्विड आइटम या फिर शराब आदि लेकर सफर नहीं कर सकते हैं। दवाओं के अलावा आप अन्य किसी तरह का लिक्विड वाला पदार्थ नहीं रख सकते हैं। अक्सर लोग फ्लाइट के सफर में लैपटॉप साथ लेकर जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि एक यात्री को सफर में सिर्फ एक ही लैपटॉप ले जाने की अनुमति होती है।
हर एयरलाइन्स के अपने नियम होते हैं। तो ऐसे में सफर से पहले आप एयरलाइन्स की गाइडलाइन्स को अच्छे से पढ़ना न भूलें। फ्लाइट में सफर करने के दौरान आप अपने बैग में गैस वाला सामान जैसे माचिस, लाइटर या अन्य विस्फोटक चीजें भूलकर भी न रखें। क्योंकि चेकिंग के दौरान इन सारे सामानों को निकाल लिया जाएगा। वहीं अन्य कोई गंभीर सामान मिलने पर आपको समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।