पश्चिमशरीरा। कोतवाली के पूरबसरावां गांव में दो दिन पहले कुएं में गिरने से हुई विवाहिता की मौत मामले में पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दामाद के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
चित्रकूट जिले के चकौनंद गांव सीता देवी (30) की शादी 13 साल पहले पूरब सरांवा निवासी कमल किशोर के साथ हुई थी। रविवार की रात पति से झगड़ने के बाद विवाहिता गांव के समीप स्थित कुएं में छलांग लगा दी। कुंए में गिरने से विवाहिता की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंचे मृतका के पिता बाबूलाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दहेज की खातिर उसकी बेटी को दामाद प्रताड़ित करता था।
रविवार की रात भी दहेज के खातिर बेटी को मारा पीटा गया था। प्रताड़ना से आजिज आकर सीता ने कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी। सोमवार की रात पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दामाद कमल किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।