बाजपुर। हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर कार की टक्कर से साइकिल सवार पूर्व कैप्टन की मौत हो गई। गांव बरहैनी निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन बंशीधर जोशी (65) साइकिल से घर लौट रहे थे। हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर पुलिस चौकी के पास सामने से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। परिवार के लोग उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लेकर पहुंचे। यहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, बरहैनी पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश बिष्ट ने बताया कि हादसे के बाद कार को कब्जे में ले लिया गया है।