दिल्ली सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह शहर के बिगड़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम बारिश कराने का प्रयास करेगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों की एक टीम को क्लाउड सीडिंग के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने का काम सौंपा गया है, जिसे मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की संभावना को लेकर आज IIT कानपुर की टीम के साथ एक बैठक हुई। आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कल वे सरकार को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजेंगे। अगर कल हमें उनका प्रस्ताव मिलता है, तो हम इसे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे।
मंत्री ने आगे बताया कि उनका (IIT कानपुर) अनुमान है कि 20-21 नवंबर को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने उनसे कल एक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है और फिर हम इसे अदालत के समक्ष पेश करेंगे। यदि 20-21 नवंबर को बादल छाए रहेंगे और सभी अनुमति प्राप्त हो जाएंगी तो इस प्रक्रिया को किया जाएगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने पुष्टि की कि कृत्रिम बारिश पर विश्व स्तर पर शोध किया जा रहा है। महापात्र ने कहा, “भारत में तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में कुछ प्रयास हुए हैं।” “कृत्रिम बारिश एक जटिल प्रक्रिया है जिसके लिए बादलों या नमी की उपस्थिति की आवश्यकता होती है। केवल इन शर्तों के तहत ही इसे प्रेरित किया जा सकता है।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के मद्देनजर सभी स्कूलों की दिसंबर की शीतकालीन छुट्टियों में फेरबदल किया गया है और यह अब नौ नवंबर से 18 नवंबर तक होंगी। बुधवार को दिल्ली शिक्षा निदेशालय के एक परिपत्र में यह जानकारी दी गई। इससे पहले खराब वायु गुणवत्ता के कारण तीन नवंबर से 10 नवंबर तक छुट्टियों की घोषणा की गई थी। परिपत्र में कहा गया है, ‘‘दिल्ली में व्याप्त गंभीर वायु गुणवत्ता के कारण ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप)-4 उपायों के कार्यान्वयन और निकट भविष्य में ऐसी प्रतिकूल मौसम स्थितियों से कोई राहत नहीं मिलने की आशंका के मद्देनजर सत्र 2023-24 के लिए समयपूर्व शीतकालीन अवकाश का आदेश दिया गया है ताकि स्कूल पूरी तरह से बंद रहें और बच्चे और शिक्षक दोनों घर पर रह सकें। परिपत्र के अनुसार, ‘‘इसलिए सभी स्कूलों में नौ नवंबर 2023 (कल) से 18 नवंबर 2023 (शनिवार) तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।’’