मेरठ। मेरठ में गढ़ रोड पर न्यूराे सर्जन विकुल कुमार त्यागी के क्लीनिक से निकलने के बाद बुधवार शाम को बाइक सवार दो बदमाश 40 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। बदमाशों ने पहले क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर के बारे में पता किया। जब पता चला डॉक्टर नहीं हैं तो फिर क्लीनिक पहुंचे और कर्मचारी दिनेश से कहा कि जितना भी कैश रखा है, निकालकर दे दो। दिनेश ने कहा कि ऐसे कैसे दे दें तो कर्मचारियों के सामने ही तमंचा लोड करने के बाद एक कर्मचारी ने उन्नति और दूसरे ने दिनेश के सिर पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद ओपीडी में रखे 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
बदमाशों के नीचे जाने पर कर्मचारियों ने शोर मचाया तो ठेले पर सब्जी बेचने वाला उनको पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। बदमाश उस पर फायरिंग करते हुए बाइक पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। कर्मचारियों की सूचना पर डॉक्टर ने नौचंदी पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्लीनिक में लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
डॉ. विकुल त्यागी मेडिकल कंपाउंड में रहते हैं, उनकी पत्नी डॉ. अंशु मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हैं। जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे डाॅ. विकुल दहशत में हैं। उनका कहना है कि वे वहां होते तो कुछ भी हो सकता था। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने थाने पहुुंचकर डाॅ. विकुल से पूरी घटना की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशाें की तलाश की जा रही है। डाॅ. विकुल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।
बदमाशों ने जिस तरह कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी, उससे तीनों सहमे हुए थे। उन्नति और मोनी तो घटना के बारे में बताते हुए रोने लगीं। वे बेहद डरी हुईं थी, उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं देखी। एक बार तो लगा कि बदमाश गोली मार ही देंगे।
बदमाशों ने जिस तरह से डॉक्टर विकुल के बारे पूछा इससे साफ नहीं है कि बदमाश लूट के इरादे से आए थे, या उनका मकसद डॉक्टर पर हमला करना था। डॉक्टर का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है, ऐसे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।