उन्नाव। उन्नाव के बीघापुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक गांव निवासी 13 साल की किशोरी नौ महीने बाद दरिंदों के चंगुल से मौका पाकर भाग निकली और एक महिला की मदद से पुलिस के पास पहुंची। पीड़िता ने गांव के एक युवक और उसके दो साथियों पर फतेहपुर चौरासी के पास एक गांव में बंधक बनाकर रखने और सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
बारासगवर थानाक्षेत्र के एक गांव 13 साल की किशोरी 19 फरवरी 2023 को लापता हो गई थी। उसकी मां ने गांव के ही रहने वाले आनंद कुमार नाम के युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 19 अक्तूबर को किशोरी किसी तरह युवकों के चंगुल से भाग निकली।
रास्ते में मिली सफीपुर निवासी एक महिला ने उसकी मदद की और उन्नाव शहर में एसपी कार्यालय के पास में छोड़ गई। जानकारी पर बारासगवर थाना पुलिस पहुंची और किशोरी का शुक्रवार को मेडिकल कराया और शनिवार को 164 के बयान दर्ज कराए।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि गांव निवासी आनंद ने उसे फतेहपुर चौरासी के एक गांव के बाहर बनी कोठरी में बंधक बनाकर रखा था। तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह वह गुरुवार को वहां से भागने में सफल रही और एसपी कार्यालय पहुंची।
वहीं अपहरण में नामजद आरोपी आनंद को पुलिस अभी नहीं पकड़ पाई है। बारासगवर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति ने बताया किशोरी का मेडिकल और बयान कराने के बाद मां के सुपुर्द कर दिया था। जांच और नामजद आरोपी की तलाश की जा रही है।