दादरी (हरियाणा)। चरखी दादरी के लोहारू और महेंद्रगढ़ चौक के बीच मुख्यमार्ग पर दो गाेवंशों ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में गामड़ी क्षेत्र निवासी स्कूटी सवार किशोर की मौत हो गई। मृतक शौर्य खत्री (16) इकलौती संतान था ओर पुलिस ने शनिवार सुबह रोहतक पीजीआई में उसका पोस्टमार्टम करवाया। वहीं, गत एक वर्ष के अंदर गोवंश की टक्कर से ये छठी मौत है।
जानकारी के अनुसार शौर्य खत्री मंदौला स्थित यदुवंशी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार दोपहर वो स्कूल से आने के बाद स्कूटी पर सवार होकर अपने दादा के घर से गामड़ी क्षेत्र स्थित दूसरे घर जा रहा था। जब वो महेंद्रगढ़ और लोहारू चौक के बीच स्थित टाइल फैक्टरी के पास पहुंचा तो अचानक दो गोवंश सड़क पर आ गए और उन्होंने शौर्य की स्कूटी को टक्कर मार दी।
गोवंश की टक्कर से शौर्य सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों ने तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया और वहां से प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, देर रात ही पुलिस टीम पीजीआई पहुंची और शौर्य के शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। शनिवार सुबह पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक शौर्य के पिता संदीप मूलरूप से दूधवा गांव का रहने वाले हैं। पिछले लंबे समय से संदीप गामड़ी क्षेत्र में डेयरी चला रहा है। शौर्य संदीप की इकलौती संतान था और इस हादसे ने परिवार का चिराग बुझा दिया है। हादसे में लाल के जान गंवाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।