कानपुर। कानपुर में चकेरी पटेल नगर निवासी बुजुर्ग दंपति को अपने ही घर से बहू बेटे बेघर कर दर दर की ठोकरें खिलाना चाहते हैं। सेना से नायब के पद से रिटायर बुजुर्ग को अपने ही घर में एक कमरा नसीब नहीं है। वह घर पर बनीं दुकान पर रह गुजारा कर रहे हैं, जिसमें उन्हें शौचालय भी नसीब नहीं।
अब बहू ने इसकी भी बिजली काट दी। मामले में गुरूवार को हुए विवाद के बाद दोनों पक्ष को चकेरी बुलाया गया लेकिन, नतीजा सिफर रहा। जानकारी के अनुसार अमर बहादुर सिंह के दो बेटे हैं जिसमें बड़ा बेटा कोमल सिंह सेना में ही जम्मू में तैनात हैं और परिवार के साथ वहीं रहता है।
वहीं, छोटा बेटा निर्मल सिंह पत्नी प्रियंका के साथ पटेल नगर स्थित घर में रहता है। छोटे बेटे का विवाह 2017 में हुआ। पारिवारिक विवाद के चलते प्रियंका ने अपने ससुर अमर बहादुर सिंह पर छेड़छाड़, घरेलू हिंसा ,दहेज उत्पीड़न आदि करीब 10 धाराओं में की धारा में केस दर्ज करा दिया।
ससुर ने हाइकोर्ट से गिरफ्तारी को लेकर स्टे ले लिया। इसके बाद अमर बहादुर ने कोर्ट ने बेदखली का वाद दाखिल कर दिया। विवाद बढ़ने पर कोर्ट ने आदेश दिया कि सुनवाई पूरी होने तक बेटा और बहू अपने माता पिता को घर से बेदखल नहीं कर सकते हैं। साथ ही पुलिस को बुजुर्ग दंपति को वापस घर पर कब्जा दिलाने का आदेश दिया।
आदेश के बाद पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए उन्हें मकान के बाहर बनीं दुकान में कब्जा दिला दिया। रामादेवी चौकी इंचार्ज नीरज बाबू ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गुरूवार दोपहर विवाद हो गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेटा पिता पर हथौड़े से मरने की कोशिश कर रहा है।
वहीं, प्रियंका सास की छड़ी खींचकर उनसे हाथापाई की कोशिश कर रही है। इसी विवाद के बाद प्रियंका ने 1090 डायल किया जबकि सास गीता ने 112 नंबर पर सूचना दी। थाने में दोनों पक्षों में विवाद के दौरान प्रियंका ने पेट में दर्द होने की बात कही, तो पुलिस ने कांशीराम अस्पताल भेज दिया।
इसी दौरान पुलिस की गाड़ी में बैठी महिला का रोते हुए वीडियो उनके साथ आए एक अधिवक्ता ने बनाकर वायरल कर दिया। मामले में एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने बयान जारी कर कहा कि पूरी जानकारी के बजाय वीडियो वायरल किया जा रहा है। वायरल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
मामले में डीपी पूर्वी आकाश पटेल ने वायरल वीडियो के संबंध में अपना बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा थाना चकेरी का एक वीडियो आधी अधूरी व भ्रामक जानकारी के साथ डाला जा रहा है, जिसके एक गर्भवती महिला गाड़ी में बैठी दिख रही है।
अवगत कराना है कि दिनांक 12 अक्तूबर को डायल 112 पर पारिवारिक विवाद की सूचना पर थाना चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पर वहू प्रियंका सिंह ने अंदर से मकान में ताला बंद कर दिया। वहीं गीता देवी ने बाहर से ताला बंद कर दिया। समझाने पर दोनों पक्ष थाना पर पहुंचे। पुलिस द्वारा किसी को भी थाने पर नहीं लाया गया।