उन्नाव। उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में फुटकर और थोक मेडिकल स्टोर खोलने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। विवाद के बाद छोटे भाई ने पहले मंजिल में बने कमरे में जाकर रस्सी के फंदे से फांसी लगा ली। वहीं, छोटे भाई को फंदे से लटका देख बड़े भाई ने भी फंदे से लटक कर जान देने का प्रयास किया।
घर में काम करने वाले नौकर ने यह स्थिति देख परिजनों को जानकारी दी और फांसी पर लटक रहे बड़े भाई को बचा लिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के पाटन कस्बे के मिश्रा मार्केट में उमेश मिश्रा (40) मेडिकल स्टोर से चलाते हैं।
व्यापार बड़ा होने से करीब तीन साल पहले उनके छोटे विष्णु मिश्रा (36) भी फार्मासिस्ट की नौकरी छोड़कर साथ काम करने लगे थे। खुद की मार्केट होने के साथ फार्मासिस्ट का ज्ञान होने से कुछ समय पहले से छोटा भाई अलग मेडिकल स्टोर खोलने की बात करने लगा। इससे दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था।
मंगलवार सुबह 6:30 बजे मेडिकल स्टोर संचालक उमेश मिश्रा के छोटे भाई विष्णू मिश्रा का शव प्रथमतल पर बने कमरे में फांसी से लटका मिला। भाई का फंदे पर शव देखकर उमेश मिश्रा ने भी नीचे आकर रस्सी के फंदे से लटकने का प्रयास किया। तभी घर में काम करने वाले नौकर ने दोनों को देख लिया।
उसने उमेश को तो बचा लिया, लेकिन विष्णु की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उमेश मिश्रा आमने-सामने मेडिकल स्टोर के पक्ष में न होकर होलसेल का काम करने के पक्ष में थे। थानाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि पता चला है जांच की जा रही है। तहरीर और पोस्टमार्टम के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।