कानपुर। कानपुर में मूल रूप से प्रयागराज के फूलपुर के रहने वाले केस्को के जेई मुलायम सिंह यादव को गोविंदनगर पुलिस ने दुष्कर्म और दहेज मांगने समेत कई आरोपों में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जेई ने पद का दुरुपयोग कर तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया।
शादी करने के लिए जेई व उसके परिजनों ने पीड़िता से दहेज में मांगी। मांग पूरी न करने पर शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी जेई को गिरफ्तार कर लिया है। कच्ची बस्ती निवासी युवती ने बताया कि उसका कुछ साल पहले तलाक हो चुका है। साल 2020 में मुलायम सिंह यादव उसके मोहल्ले में मीटर चेकिंग के लिए आए।
इस दौरान जान पहचान हो गई। इसके बाद जेई अक्सर घर आने लगे और प्रेम प्रसंग हो गया। इसी दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया और फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान एक बार गर्भपात भी कराया। कुछ समय बाद शादी के लिए कहा, तो दहेज में सत्तर लाख रुपये, क्रेटा कार, हीरे की अंगूठी, राडो घड़ी की मांग की।
पीड़िता का कहना है कि उसके परिवार ने अक्षमता जताई, तो शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने थाने में शिकायत की। सुनवाई न होने पर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की ,लेकिन एक महीने तक पुलिस उसे चक्कर लगवाती रही। जब परिजनों ने फिर उच्चाधिकारियों के पास जाने की बात कही, तो गोविंदनगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।