अल्मोड़ा। जिले में बारिश के बीच बंद सड़कों ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई है। बारिश के बाद यहां पांच सड़कें बंद होने से 25 गांव अलग-थलग पड़े हैं और इनका शेष दुनिया से सड़क संपर्क पूरी तरह कटा है। ऐसे में दस हजार से अधिक की आबादी को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से पीपना मनहैत-उगूला, बल्मरा-गुदलेख, जैंती-नया संगोली, मंगलता-त्रिनैली, शेराघाट-कुंज किमोला सड़कों पर आवाजाही ठप है। इन सड़कों पर जगह-जगह बोल्डर व मलबा गिरने से वाहनों के पहिए पूरी तरह थम गए हैं और छह हजार लोग परेशान हैं। लोग किसी तरह मलबा और बोल्डरों के बीच पैदल सफर कर उपचार के लिए अस्पताल और सामान के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि मलबा और बोल्डर हटाने के काम में जेसीबी जुटी हैं। जल्द सड़कों पर आवाजाही शुरू होगी।
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
अल्मोड़ा। बुधवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। दोपहर तक बारिश जारी रही। इसके बाद बारिश थमने से लोगों ने राहत महसूस की। जिला मुख्यालय में 26.4 तो भैसियाछाना में सबसे अधिक 32 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।