रुद्रपुर। काशीपुर स्टेडियम में प्रदेश का पहला बालक हॉकी छात्रावास बनने की उम्मीद फिर जगी है। जिला प्रशासन की ओर से स्टेडियम में क्रीड़ा छात्रावास बनाने के लिए शासन से 20 करोड़ की मांग की गई है। शासन से बजट को मंजूरी मिली तो काशीपुर स्टेडियम में हॉकी छात्रावास बन सकता है।
अविभाजित उत्तर प्रदेश में वर्ष 1974 में काशीपुर में स्टेडियम का निर्माण हुआ था। उस दौरान बालक हॉकी छात्रावास बनाया गया था। वर्ष 1984 तक काशीपुर स्टेडियम में बालक हॉकी छात्रावास रहा। वर्ष 1985 में सरकार के आदेश पर हॉकी छात्रावास को लखनऊ के स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया। वर्ष 2000 में उत्तराखंड बनने के बाद राज्य में बालक हॉकी खिलाड़ियों के लिए छात्रावास की सुविधा खत्म हो गई थी।
उसके बाद हरिद्वार में बालिका हॉकी छात्रावास बनाया गया लेकिन राष्ट्रीय खेल होने के बावजूद राज्य में बालकों के लिए हॉकी छात्रावास नहीं है जबकि काशीपुर स्टेडियम में 60 से अधिक हॉकी खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। हॉकी खिलाड़ियों ने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर काशीपुर में हॉकी छात्रावास बनाने की भी मांग की है।
खिलाड़ियों के लिए यदि छात्रावास बना तो उसमें खिलाड़ियों को निशुल्क पढ़ाई के साथ ही हॉकी खेल का भी प्रशिक्षण मिल सकेगा। प्रभारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पीएम जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत शासन को काशीपुर स्टेडियम में क्रीड़ा छात्रावास के लिए 20 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।