
सीएनजी में आठ रुपये की कटौती
देहरादून जनपद में सीएनजी (CNG Gas Price) के दाम आठ रुपये कम किए गए थे। इसके बाद देहरादून में सीएनजी का मूल्य 91 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। बीते दिनों देहरादून में सीएनजी का मूल्य 99 रुपये प्रति किलो पर पहुंच था।
देहरादून। आज 27 सितंबर को तेल की कीमतें जारी कर दी गई हैं। इसके तहत सरकारी कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। देहरादून में इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 35 पैसा प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये 34 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है। पढ़ें उत्तराखंड के अन्य शहरों में कितने मिल रहा तेल :
पेट्रोल के दाम
- इंडियन आयल – 95.35
- एचपी – 95.33
डीजल के दाम
- इंडियन आयल – 90.34
- एचपी – 90.32
प्रमुख शहरों में तेल के रेट
- शहर—पेट्रोल——-डीजल
- देहरादून—95.35——90.34
- ऋषिकेश—94.95——89.99
- हरिद्वार– 94.47——89.58
- रुड़की—-94.35——89.46
- नई टिहरी 96.29——-91.11
इस वर्ष दस रुपये महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
इस वर्ष मार्च और अप्रैल महीने में करीब दस-दस रुपये पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसका सीधा असर ट्रांसपोर्टेशन, निर्माण, खाद्य पदार्थों समेत हर सेक्टर में पड़ा है। इससे महंगाई का भी ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सात अप्रैल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बहुत मामूली इजाफा हुआ था।