जब भी हम गर्मियों में घूमने का प्लान बनाते हैं तो दिमाग में सबसे पहले हिल स्टेशन का नाम आता है। लेकिन ज़्यादातर हिल स्टेशन पर घूमने के लिए आपको 3-5 दिनों का समय चाहिए। अगस्त में कई लंबे वीकेंड पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो गुड़गांव के पास मौज़ूद इन खूबसूरत हिल स्टेशनों पर घूम सकते हैं। ये हिल स्टेशन गुरुग्राम से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं और यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।
उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय श्रृंखला की तलहटी में बसा धनौल्टी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। यह जगह गुरुग्राम से लगभग 250 किलोमीटर दूर है। यहां आप वीकेंड पर या छुट्टियों में घूम सकते हैं। परवाणू, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह गुरुग्राम से लगभग 6 घंटे की दूरी पर स्थित है। यहां आप खूबसूरत वादियों के बीच अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। परवाणु में रोपवे की सवारी पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यहां से आप प्रकृति का एक अलग अनुभव कर सकते हैं।
उत्तराखंड में स्थित गुप्तकाशी का धार्मिक महत्व है। यहां भगवान शिव को समर्पित विश्वनाथ मंदिर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां पर अर्धनारीश्वर और मणिकर्णिक जैसे कुछ पवित्र तीर्थ स्थल है। यहां पर आप छुट्टियों में अपने परिवार के साथ जा सकते हैं। गुरुग्राम से लगभग 360 किलोमीटर दूर स्थित नौकुचियाताल वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट है। यहां को खूबसूरती देखकर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे। यहां की प्रकृति के बीच आपको सुकून का अनुभव होगा।
गुरुग्राम के पास स्थित कनताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह शहर लोगों द्वारा काफी कम एक्सप्लोर किया जाता है, जिस वजह से यहां भीड़ और शोर कम रहता है। यहां की हरियाली और सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। एडवेंचर लवर्स भी यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
ज़्यादातर हिल स्टेशन पर घूमने के लिए आपको 3-5 दिनों का समय चाहिए। अगस्त में कई लंबे वीकेंड पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो गुड़गांव के पास मौज़ूद इन खूबसूरत हिल स्टेशनों पर घूम सकते हैं।